Thursday, April 30, 2020

Lockdown में फसे laborer , Student , और Tourist के लिए अच्छी खबर


केंद्र मंत्रालय ने बुधवार 29 अप्रैल को सभी राज्यों को दिशा निर्देश जारी किये है के अपने यहाँ फसे Laborer स्टूडेंट और टूरिस्ट को Interstate Transport Movement को लागु करें ताके देश में lockdown का पालन सही तरीके से हो सके
Lockdown में फसे laborer , Student , और Tourist के लिए अच्छी खबर


24 मार्च से Lockdwon होने के बाद देश में विभिन शहरों में काम कर रहे labors  को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। जैसा के हम सब जानते है के दिल्ली में Lockdown के पहले हफ्ते में दिल्ली बॉर्डर पर लाखों की संख्या में मजदूर अपने अपने गांव जाने के लिए जुट गए  थे और प्रशासन को इन मजदूरों को सम्भाल पाना मुश्किल हो रहा था 

अब इन सब के बाद एक रहत देने वाली खबर आई है के  केंद्र  मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिशा निर्देश जारी किये है के वो अपने यहाँ फसे Labors , student , Tourist और धार्मिक यात्रा पर गए श्रद्धालु को अपने अपने घर वापस भेजने की तैयारी करें 

हाल ही में हुए PM Modi की  मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में सभी मुख्या मंत्रियों ने अपने यहाँ फसे मज़दूरों की बात PM मोदी  के सामने रखते हुए इस परेशानी को लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर की इसके बाद केंद्र मंत्रालय ने इस विषय को देखते हुए बुधवार को एक दिशा निर्देश जारी किया 

क्या है वह दिशा निर्देश 

राज्य सरकारें, जिन्होंने सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी है, केवल आवश्यक सेवाओं की आवाजाही की अनुमति दे रही है, अब देश भर में फंसे सैकड़ों हजारों लोगों को सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के लिए एक-दूसरे के साथ समन्वय करेगी।

केंद्र ने कहा कि राज्यों को भेजने और प्राप्त करने के लिए सड़क मार्ग से आवाजाही के लिए सहमत होना चाहिए, क्योंकि यह स्पष्ट है और असममित पाया जाता है, केंद्र ने कहा कि राज्यों को भी अच्छी तरह से स्वच्छता बसों का आयोजन करना चाहिए।

अपने गांव पर पहुंचने पर, ऐसे व्यक्तियों को स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जांचा जाएगा, और घर के संगरोध में रखा जाएगा, जब तक कि मूल्यांकन के लिए व्यक्ति को संस्थागत संगरोध में रखने की आवश्यकता न हो, "उन्हें आवधिक स्वास्थ्य जांच के साथ रखा जाएगा


देश में चल रही महामारी को देखते PM Modi ने लोगों से अपील की थी के जो जहाँ है वह वही रहे लेकिन जो लोग दिहाड़ी के काम पर थे ना तोह उनके पास खाने को पैसे न रहने के लिए घर ऐसे में Lockdown की वजह से उनका जीना दुश्वार हो गया है हमने देखा के हज़ारों की संखिया में मज़दूरों ने  अपने घर  सफर पैदल शुरू कर दिया था किसने ने 1200 किलोमीटर कर सफर करना था किसीने 800 का , कोई अपने घर वापस लौटा तोह किसी की रस्ते में  मौत हो गयी

देश के कई इलाकों में मज़दूरों ने अपने घर वापस जाने के रस्ते पर उतर कर तोड़ फोड़ की जिस के कारण पुलिस प्रशासन को मज़दूरों पर सख्ती से करवाई करनी पड़ी। इसके बाद देश के विभिन राज्यों में लबोरस के लिए शेल्टर बनाये गए और उनका खाने पीना का इंतेज़ाम वही किया गया 

Tuesday, April 28, 2020

Lockdown extension may be exceed after 3 may: PM Modi

प्रधान मंत्री मोदी ने दिया इशारा , 3 May  के बाद भी Covid-19 हॉट स्पॉट में बढ़ सकता है lockdown , मुख्यमंत्रियों  से मांगी सलाह 
Pic Source: PIB_IND



सोमवार को माननीय पी एम् नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक ले और Covid-19 से लड़ने में उनकी कोशिशों  की प्रशंसा की और Covid-19 के हॉट स्पॉट बने सभी इलाकों में lockdown को बढ़ने के लिए उनकी सलाह मांगी रात्मक 

Pic Source: PIB_IND



पी एम् नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो  कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये देश के विभिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संम्बोधित  किया और कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में राज्यों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की तारीफ की और कहा के इस कठिन समय में सब का राज्यों का प्रयास काफी सरहनियाँ है .


इस मीटिंग्स की हाइलाइट्स



Lockdown से  सकारात्मक परिणाम आये हैं , लाखों लोगों की जान  Lockdown की कारण सुरक्षित हो पायी हैं :पी एम् नरेंद्र मोदी



Covid-19 का असर रहेगा  हमे दिखाए देता ,  रहेगा मास्क और फेस कवर अब हमारी जीवन का हिस्सा बन जायेंगे:पी एम् नरेंद्र मोदी 



खतरा अभी टला नहीं है , प्राथमिकता देना होगा निरंतर सतर्कता को :पी एम् नरेंद्र मोदी





राज्यों द्वारा किये जा रहे प्रयासों को लेका पी एम् नरेंद्र मोदी ने  कहा के सामूहिक प्रयासों के चलते लाखों लोगों के जीवन बचाने में सभी राज्ये कामयाबी से काम कर रहे है , Lockdown के चलते पिछले आधे महीनो में जो रिजल्ट्स आये है वह काफी संतोष जनक है 



पी एम् नरेंद्र मोदी ने कहा हमने अभी तक २ स्टेज वाले Lockdown  देखें है पहले जिसमे सख्ती बरती गए और दूसरी वाली में कुछ रहत दी गई  है  



पी एम् नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से समंभोदित करते हुए कहा के सभी राज्य दिशा निर्देश कर लें के जो इलाके रेड जोन में आ चुके है उनको  ऑरेंज  जोन मे कैसे  वैसे ही ऑरेंज को ग्रीन जोन में कैसे  बदला जाये 



सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से समंभोदित करते  समय पी एम् नरेंद्र मोदी कहा के सभी राज्ये कोविद १९ से निपटने के एग्जिट पालिसी बनाने पर जोर दिया  जिसमे रेड जोन ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन शामिल है 



पी एम् नरेंद्र मोदी ने कहा के खतरा अभी टला नहीं हमे अब हमेशा सतर्क रहना होगा हमारी प्राथमिकता अब सतर्क रहने में होगी , मास्क और फेस कवर अब हमारी जीवन का हिस्सा होंगे ऐसा पी एम् नरेंद्र मोदी ने  रिव्यु मीटिंग में कहा 





पी एम् नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए कहा के बदलाव लाने के लिए हम टेक्नोलॉजी ज्यादा से ज्यादा सहारा ले जिससे के समय की बचत हो  सुधर के नए तरीके अपनाये जाए 



इस मींटिंग में यूनियन होम मिनिस्टर अमित शाह और हेल्थ मिनिस्टर हर्ष वर्धन जाधव और पीएमओ ऑफिस के उच्च अधिकारी और हेल्थ मिनिस्ट्री के कुछ उच्च अधिकारी इसविर्तुअल ईटिंग में शामिल थे 



राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बात करें तोह इसमें अरविन्द केजरीवाल (दिल्ली ) उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र)

हेमंत सोरेन (झारखण्ड) अशोक गहलोत ( राजस्थान) , शिवराज सिंह चौहान ( मध्य प्रदेश) , योगी आदित्यनाथ (उप) इ के पलानी स्वामी (तमिलनाडु ) कार्ड संगमा (मेघायल)  त्रिवेंद्रम सिंह रावत (उत्तराखंड)  और पुड्डुचेरी के सी एम् शामिल थे  


Lockdown में फसे laborer , Student , और Tourist के लिए अच्छी खबर

केंद्र मंत्रालय ने बुधवार 29 अप्रैल को सभी राज्यों को दिशा निर्देश जारी किये है के अपने यहाँ फसे Laborer स्टूडेंट और टूरिस्ट को Intersta...